सिकलसेल एनीमिया के प्रति नागरिकों में लाएँ जागरूकता - राज्यपाल श्री पटेल

सेवा ही माध्यम हैं, पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बुरहानपुर जिले के जनजातीय बहुल ग्राम रगई में जन-संवाद कार्यक्रम में कहा कि अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता लाने के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। लोकतंत्र में लोक कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने के लिये सेवा ही माध्यम है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने में जन सेवक और लोक सेवक और अधिक बेहतर तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देंगे। राज्यपाल श्री पटेल ने रगई में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किये।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि आमजन को सिकलसेल एनीमिया बीमारी के प्रति जागरूक होने और समाज के अन्य वर्गों के युवाओं से जनजातीय वर्ग को इस बीमारी से निजात दिलाने के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनिमिया से निजात पाने के लिये जरूरी है कि विवाह के पहले युवक-युवती अपने खून की जाँच करायें। गर्भवती माताएँ की भी जाँच की जायें। छात्रावासों/बाल मंदिर में बच्चों की जाँच के बाद लक्षण पाये जाने पर परिवार के सदस्यों की भी जाँच अवश्य करायें।

हितग्राहियों से किया जनसंवाद

राज्यपाल श्री पटेल ने ग्राम रगई में जनसंवाद कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से रू-ब-रू होते हुए संवाद किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों का अवलोकन भी किया।

ग्राम जामनिया में जैविक खेती अपनाने और फसल चक्र से उत्पादन बढ़ाने का किया आहवान

राज्यपाल श्री पटेल ने जनजातीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार परिसर में आम का पौधा रोपित किया। राज्यपाल श्री पटेल ने छात्रावास का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यार्थी रितेश रूमसिंग डावर द्वारा बनाये गये ‘‘प्रोजेक्ट-बिना पानी के बिजली उत्पादन‘‘ की सराहना की। राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है, तो सबको मिल कर प्रयास करना होगा। राज्यपाल श्री पटेल ने जैविक खेती के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसानों की प्रगति ही हमारी प्रगति है। फसल चक्र अपनाये, इससे फसल उत्पादन बढ़ेगा। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी दी एवं हितग्राहियों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल आज खकनार विकासखण्ड के ग्राम जामन्या में जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

आत्मीय जन-संवाद

राज्यपाल श्री पटेल ने जामन्या में जन-संवाद कार्यक्रम में हितग्राहियों से आत्मीय संवाद किया। स्व-सहायता नारी शक्ति समूह की श्रीमती सुनिता मार्को ने कार्यक्रम में आजीविका मिशन से प्राप्त लाभ, समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों तथा प्रत्येक सदस्य के लाभांश की जानकारी दी। शासकीय योजनाओं के अन्य पात्र हितग्राहियों ने भी अनुभव साझा किये। राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर किया भोजन

राज्यपाल श्री पटेल ने ग्राम रगई में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही श्री भाऊलाल बाबूलाल के आवास पर भोजन किया। भोजन में मिक्स दाल, ठेसा, गेहूँ, मक्का, बाजरा व ज्वार के आटे की रोटी, रायता, चावल, पापड़, बाजरे का हल्वा तथा सलाद इत्यादि शामिल रहा। राज्यपाल श्री पटेल ने केले के पत्तों पर भोजन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। राज्यपाल श्री पटेल का ग्रामीणों एवं नेपानगर जागृति कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से भव्य एवं उत्साह के साथ स्वागत किया गया। राज्यपाल श्री पटेल को तीर कमान, बुरहानपुर के ऐतिहासिक धरोहर पर आधारित छायाचित्र तथा एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम अंतर्गत केले से बने उत्पाद भी भेंट किये।

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे, जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव