विकास यात्रा से जनोन्मुखी प्रशासन और जन-कल्याण सुनिश्चित करें

सीएम फैलोज के साथ रविवार को होगी बैठक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में विकास यात्राओं में हुए नवाचारों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्राओं के माध्यम से जनोन्मुखी प्रशासन के साथ अधिक से अधिक जन-कल्याण के कार्य सुनिश्चित करें। सेवा हमारा धर्म है। नागरिकों से संवाद हो और विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिले, हम इसके लिए ही हैं। पूरी गंभीरता के साथ जनता की बेहतर सेवा होना चाहिए। सीएम जन-सेवा मित्रों और योजनाओं का क्रियान्वयन जानने के लिए जिन सीएम फैलोज को जिलों में दायित्व दिया गया है, उन्हें भी विकास यात्रा से सक्रिय रूप से जुड़ना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 फरवरी को सीएम फैलोज से चर्चा कर विकास यात्राओं के संबंध में फीड बैक प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंस से विभिन्न जिलों में विकास यात्राओं के माध्यम से विभिन्न नवाचारों और जन-कल्याण की गतिविधियों की जनकारी ले रहे थे। उन्होंने आज टीकमगढ़, देवास, कटनी, शिवपुरी, राजगढ़, मुरैना, सिवनी, इंदौर, पन्ना, अनूपपुर, नरसिंहपुर, अशोक नगर, रायसेन, छिन्दवाड़ा, नीमच,रतलाम, विदिशा और मंदसौर जिलों के जन-प्रतिनिधियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास यात्रा 5 फरवरी से प्रारंभ हुई हैं। जिलों में हो रहे नवाचार प्रशंसनीय हैं। मुख्यमंत्री ने बेसहारा बच्चों की मदद के लिए अशोक नगर में की गई पहल के लिए प्रशासन के अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को बधाई दी।

विकास यात्रा एक महायज्ञ, जिलों में हो रहे नवाचार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास यात्रा महायज्ञ के रूप में परिवर्तित हो गई है। यह सिर्फ कर्मकाण्ड न होकर जनता की जिंदगी बदलने की कोशिश है। बैठक में बताया गया कि विकास यात्राओं में अनेक नवाचार हुए हैं। भोपाल जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया है। इंदौर में जन-भागीदारी से आँगनवाड़ियों को समृद्ध किया जा रहा है। रीवा में निशक्त जन-कल्याण, दिव्यांग व्यक्तियों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल, रायसेन में अंकुर अभियान, देवास में विकास की दीवार, हरदा में जल संरक्षण, मुरैना में स्व-सहायता समूहों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने, दतिया में नल जल योजनाओं के संचालन, प्रत्येक ग्राम में विकास प्रवक्ता बनाने, सीधी जिले में अच्छा सामाजिक कार्य करने वालों को ग्राम रत्न सम्मान, उज्जैन में सैनिकों और उनके परिजनों का सम्मान, नरसिंहपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने और एनीमिया मुक्ति के अभियान, मंडला में विकास उपवन, राजगढ़ जिले में हितग्राहियों को जन-अधिकार पत्र देने, श्योपुर जिले में ग्रामों में चीता स्वागत रैली और वनों की रक्षा के लिए कुल्हाड़ी त्यागो अभियान, सीहोर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना के बेहतर क्रियान्वयन, झाबुआ में कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण का लाभ देने, अशोक नगर में बस में लाइब्रेरी प्रारंभ करने, नीमच में नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति का संदेश, कटनी में फाइलेरिया उन्मूलन और निवाड़ी में पशुपालन के लिए अनुदान और उपचार सहायता के नवाचार किए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव