सभी पात्र को मिलेगा योजनाओं का लाभ : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कुशवाह

विकास यात्रा में किया जन-संवाद

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि सभी पात्र को योजनाओं का लाभ मिलेगा। किसी कारण से अब तक योजना के लाभ से वंचित पात्र को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह शनिवार को ग्वालियर जिले में विकास यात्रा में जन-संवाद कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि वह क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य किये जा रहे हैं।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विकास यात्रा में ग्वालियर के वार्ड-63 के जमाहर में 50 लाख 27 हजार, लक्ष्मणपुरा में 38 लाख 62 हजार और रुद्रपुरा में 21 लाख 95 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विकास यात्रा में योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये। विकास यात्रा में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव