गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में दी सौगात
लगभग एक करोड़ रूपये के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन और लोकार्पण
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव की विकास यात्रा में शामिल होकर आमजन को सौगातें दी। उन्होंने ग्राम बसई, नौनेर, हतलई में 69 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और 65 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गत दिवस देर शाम दतिया नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक-20, 24, 25 और 28 में नगर विकास यात्रा भी की। उन्होंने इस दौरान वार्डों में पीएम स्वनिधि योजना, संबल योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे), स्व-सहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी प्रदान किये।
Comments
Post a Comment