केसली की विकास यात्रा में विकासखंड के ग्राम खमरिया में समूहों के साथ

केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का संवाद

मध्यप्रदेश सहित सागर जिले में चल रही विकास यात्रा में आज जिले के विकासखंड केसली के ग्राम खमरिया में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य  मंत्री श्री प्रहलाद पटेल पहुंचे। जहां उन्होंने स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा लगाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा एवं उत्पादों को भी खरीदा।
       राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को हमें उचित प्लेटफार्म देने के लिए आगे आना होगा । महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री संजय दुबे, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में राज्य सरकार करेगी पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव