विकास यात्रा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अभियान : राज्य मंत्री श्री परमार

विकास यात्रा के तीसरे दिन राज्य मंत्री ने ग्राम चापड़िया से विकास यात्रा का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आमजन को विकास कार्यों की जानकारी देने तथा ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से प्रदेश में विकास यात्राएँ निकाली जा रही है। इन विकास यात्राओं का उद्देश्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने विकास यात्रा के तीसरे दिन शाजापुर जिले की शुजालपुर विकासखंड के ग्राम चापड़िया में यात्रा के शुभारंभ अवसर में कही। राज्य मंत्री श्री परमार ने तिरंगा ध्वज फहराया और कन्याओं का पूजन किया। विकास यात्रा ग्राम कोहलिया, अमलावती से होती हुई मितेरा पहुँची।

मितेरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र का भूमि-पूजन

राज्य मंत्री श्री परमार ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम मितेरा में 49 लाख 14 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि-पूजन किया। इसके पूर्व ग्राम चापड़िया में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम चापड़िया में विगत 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव