मुख्यमंत्री के मिशन को सार्थक कर रही विकास यात्राएँ: मंत्री श्री दत्तीगांव

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मिशन को विकास यात्राएँ सार्थक कर रही हैं। जिले में विकास यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है। विकास यात्रा के दौरान जिले में हितग्राहियों लाभांवित किया जा रहा हैं। यह बात औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धार जिले के ग्राम लसुडिया में विकास यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। मंत्री श्री दत्तीगांव ने विकास यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा में आँगनवाडी भवन कालुखेडी लागत 9.00 लाख रूपए, सामुदायिक भवन कालुखेडी लागत 5.00 लाख रूपए, सी.सी. रोड लागत 3.57 लाख रूपए, बाउण्ड्रीवाल माध्यमिक विद्यालय लबरावदा लागत 5.30 लाख रूपए, विद्युत ट्रांसफमर लागत 5.79 लाख रूपए का लोकार्पण एवं नाली लागत 3.30 लाख रूपए का भूमि पूजन किया गया। मंत्री श्री दत्तिगांव ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। ग्रामीणों की समस्या सुनी और संबंधितों को निराकरण के लिए निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव