लामता पाइप सिंचाई परियोजना से होगा 55 गाँव में सिंचाई क्षेत्र का विस्तार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

परियोजना से पानी की बचत होगी और सिंचाई दोगुनी मुख्यमंत्री ने 146 करोड़ की पाईप सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया 678 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट जिले के विधानसभा परसवाड़ा में 146 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली लामता पाइप सिंचाई परियोजना लाइन का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 55 गाँव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। पाइप लाइन से होने वाली सिंचाई से पानी की बचत होगी, साथ ही सिंचाई भी दोगुना होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

10 जून से लाड़ली बहना योजना के पैसे आएंगे खाते में

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हाल ही में प्रदेश की बहनों के लिये घोषित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं एवं बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। महिलाओं के सशक्त होने से समाज सशक्त होगा। समाज के सशक्त होने से प्रदेश सशक्त होगा तथा प्रदेश के सशक्त होने से देश सशक्त होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना में 5 मार्च से पात्र बहनों के आवेदन भरे जाएंगे। मार्च एवं अप्रैल में आवेदन भरने का कार्य होगा और मई माह में उनका परीक्षण होगा। बहनों के खाते में 10 जून से 1000 रूपए भेजना प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में अब वृद्धजन को प्रतिमाह मिलने वाली 600 रूपए की राशि बढ़ा कर 1000 रूपए की जा रही है।

1 अप्रैल से बंद होंगे सभी मदिरा अहाते

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जनता की जिंदगी को बेहतर करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई शराब नीति में जोड़े गए नये प्रावधान में एक अप्रैल से सभी मदिरा अहाते बंद किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट जिले में निवेश की संभावना बढ़ रही है। आगामी दिनों में प्रदेश में एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्तियाँ होंगी। इसका क्रम जारी हो चुका है। उन्होंने आयुष एवं जल-संसाधन राज्य मंत्री की मांग पर लामता कॉलेज में जल्द ही एमए एवं एमएससी की कक्षाएँ शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने भू-अधिकार आवासीय योजना, आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना सहित अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लामता को तहसील बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने सिंचाई परियोजना एवं अन्य प्रस्तावों पर तकनीकी आदि सभी पक्षों के विचार के बाद स्वीकृति देने की बात कही।

डिफाल्टर होने का पूरा ब्याज भरेगी सरकार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कर्ज न चुका पाने के कारण डिफाल्टर हुए किसानों का पूरा ब्याज राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने 23 फरवरी को बालाघाट प्रशासन द्वारा किए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के समारोह में विवाह-सूत्र में बंधने वाले नव जोड़ों को शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने बैहर एसडीएम को जाति प्रमाण-पत्र अभियान में बेहतर कार्य करने पर बधाई दी एवं सराहना की।

आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल-संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कांवरे ने लामता क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी और अन्य जरूरी विकास कार्यों के प्रस्ताव दिये।

678 करोड़ रुपये के 476 विकास कार्यों का हुआ भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रूपये की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 601 करोड़ 11 लाख 93 हजार रूपये की लागत के 467 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 77 करोड़ 39 लाख 72 हजार रूपये की लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

हितग्राहियों को बाँटे हितलाभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लामता में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र, आजीविका मिशन की महिला समूहों को अनुदान राशि, उद्यान एवं कृषि विभाग की योजना के हितग्राहियों को अनुदान राशि वितरित की।

अनाथ बच्चों से मिले, वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लामता में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अनाथ हितग्राही बच्चों से आत्मीय मुलाक़ात की। साथ ही ज़िला प्रशासन के सहयोग से लाभान्वित हो रहे स्लम क्षेत्र के बच्चों से भी मिल कर उनकी कुशल-क्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निक्षय अभियान में “निक्षय पोषण रथ” और मत्स्य-संपदा अभियान में वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने क्षय रोगियों को पोषण आहार भी वितरित किया।

दूरस्थ अंचलों के प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवाचार के रूप में ज़िले के दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभागी बच्चों के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की जा रही निःशुल्क कोचिंग का रिमोट का बटन दबा कर शुभारंभ किया। उन्होंने जिला प्रशासन के इस नवाचार की सराहना भी की।

निषादराज भवनों की सराहना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालाघाट जिले में मछुआरों की सुविधा के लिए बनाये गये निषादराज भवनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में किये गये इस नवाचार से मत्स्य-पालन को प्रोत्साहन और मछुआरों को मत्स्याखेट एवं अन्य कार्यों के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा। जिले में 2 लाख 77 हजार रुपये की इकाई लागत वाले 100 निषादराज भवन बनाये गये हैं। साथ ही 96 भवनों की स्वीकृति दी गई है। इन भवनों के लिए मनरेगा के साथ ही 15 वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग किया गया है।

बैगा नृत्य के साथ किया स्वागत

मुख्यमंत्री श्री चौहान के लामता पहुँचने पर विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लोगों ने बैगा नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री स्वयं भी नृत्य में शामिल हुए और ढोलक बजा कर बैगा नृतकों का उत्साहवर्द्धन किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव