उपभोक्ताओं की माँग पर साँची ने पुनः शुरू किया शीतल आम्रखण्ड और लस्सी लाइट

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए उपभोक्ताओं की माँग पर आम्रखण्ड और साँची लस्सी लाइट की रि-लाँचिंग की है। दोनों दुग्ध उत्पाद साँची के सभी पार्लर, एजेन्सी सहित आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध होने लगे हैं। साँची दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता के प्रति उपभोक्ताओं में काफी विश्वास बढ़ा है।

साँची लस्सी लाइट

केवड़ा फ्लेवर से भरपूर साँची लस्सी लाइट, पाचन में मददगार है। गर्मी में ठण्डक का एहसास देने वाले इस उत्पाद में कम फेट होता है। इसका सेवन आग बरसाती गर्मी और खाने के बाद किया जा सकता है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 79 कैलोरी और 1.5 प्रतिशत फेट होता है। यह उत्पाद स्वादिष्ट और ताजगी का एहसास देने वाला है। यह पाउच पैक में उपलब्ध है और 100 ग्राम पाउच का उपभोक्ता मूल्य 15 रूपए है।

साँची आम्रखण्ड

यह फलों के राजा आम के स्वाद वाला स्वादिष्ट दुग्ध पदार्थ है। इसका निर्माण गाढ़ी क्रीमी अलफांसो आम की प्यूरी से बनाया गया है। खट्ठे-मीठे स्वाद वाली यह मिठाई खासतौर पर बच्चों और महिलाओं को अच्छी लगती है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 234 कैलोरी, 5.4 प्रतिशत प्रोटीन और 8.6 प्रतिशत फेट रहता है। 100 ग्राम वाले कप का उपभोक्ता मूल्य 35 रूपए है।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में राज्य सरकार करेगी पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव