Urfi: साजिद ने एमसी स्टैन को दिया अर्चना को थप्पड़ मारने का सुझाव, उर्फी बोलीं- उनके व्यक्तित्व से बदबू आती है
साजिद खान ने हाल के बिग बॉस एपिसोड में एमसी स्टैन को अर्चना के थप्पड़ मारने की सलाह दी थी, अब उर्फी जावेद ने इसी बात को लेकर साजिद खान पर निशाना साधा है और पोस्ट साझा कर कहा कि उनके व्यक्तित्व से बदबू आती है।

मीटू के चलते 'बिग बॉस 16' की शुरुआत से ही निर्देशक साजिद खान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहे हैं। उनको लेकर आए दिन कोई न कोई बवाल मचता ही रहता है, चाहे वह अब्दू के साथ मजाक हो या अर्चना गौतम के साथ उनकी लड़ाई। अब हाल ही में एक बार फिर से साजिद खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक बार फिर से लोगों का गुस्सा चढ़ गया है। वहीं हमेशा अपने कपड़ों और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Comments
Post a Comment