Uday Chopra: नरगिस फाकरी से मोहब्बत, मुंबई पुलिस से पंगा, और जानिए क्या हुआ जब बात बिपाशा को गले लगाने की आई..
अभिनय में तमाम कोशिशों के बाद भी लंबी पारी न खेल पाए उदय चोपड़ा को इस बात का कभी अभिमान नहीं रहा कि वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के अपने भाई आदित्य चोपड़ा के बराबर के वारिस हैं। वह दिल के राजा हैं। देश में गांजे के सेवन को वैध बनाने के अपने सुझावों को लेकर मुंबई पुलिस के निशाने पर आए उदय की अभिनेत्री नरगिस फकरी के साथ पांच साल तक चली प्रेम कहानी पर पूरी एक फिल्म बन सकती है। लेकिन, दिल के मामले में उदय जैसे भी हो, दिमाग के मामले में उनका अब भी कोई जोड़ नहीं है। यशराज फिल्म्स में वह शांति से अपना काम करते हैं। और, कम लोग ही जानते हैं कि इस प्रोडक्शन कंपनी का जितना भी तकनीकी विकास बीते एक दशक में हुआ है, उसके पीछे पूरा दिमाग उदय का ही रहा है।
Comments
Post a Comment