Shaheed Diwas 2023 Quotes: शहीद दिवस पर इन कोट्स-मैसेज के जरिये करें अमर सपूतों को नमन

Shaheed Diwas 2023: देशभर में हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। यह उनको समर्पित है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपनी जिंदगी का त्याग किया। 30 जनवरी, 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी। बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।


Shaheed Diwas 2023: भारत में हर साल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है। भारत में कई तिथिया जैसे 30 जनवरी, 14 फरवरी, 23 मार्च, 21 अक्टूबर, 17 नवम्बर व 19 नवम्बर शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है। मोहनदास करमचंद गांधी, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों में से एक थे। 30 जनवरी, 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी। बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आजादी के रखवालों को, सीमा के पहरेदारों को शायरों ने हमेशा रचनात्मक सम्मान दिया है।


भारत में हर साल इन तारीखों को शहीद दिवस मनाया जाता है-

30 जनवरी : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
14 फरवरी : गलवान घाटी में शहीद हुए 41 जवानों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है।
23 मार्च : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को इस दिन ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई थी।
21 अक्टूबर : पुलिस शहीद दिवस या पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
24 नवंबर : गुरु तेगबहादुर की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है, उन्हें सन 1674 में औरंगजेब ने मृत्युदंड दिया था।
आंख पे ऐनक, हाथ में लाठी,
बापू चलते सीना ताने शान से
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के।

सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सौंप दी हमें आजादी, जनजन है जिसका आभारी।



Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव