Rajasthan Politics : राजस्थान में कांग्रेस नहीं आई तो हमारी हालत गुजरात से बदतर होगी: ओला

 Congress Politics In Rajasthan : कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जमीन पर उतरते कांग्रेसी नेताओं की अपनी ही कार्यप्रणाली उनके सामने आने लगी है। राजस्थान में कांग्रेस की क्या हालत है वह भी अब नेताओ की जुबान पर आ रही है। विधानसभा चुनाव आसन्न है। ऐसे में सब अब समेटने में लगे हैं लेकिन जमीन कुछ और ही कह रही है।

congress1_1.jpg

Congress Politics In Rajasthan : कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जमीन पर उतरते कांग्रेसी नेताओं की अपनी ही कार्यप्रणाली उनके सामने आने लगी है। राजस्थान में कांग्रेस की क्या हालत है वह भी अब नेताओ की जुबान पर आ रही है। विधानसभा चुनाव आसन्न है। ऐसे में सब अब समेटने में लगे हैं लेकिन जमीन कुछ और ही कह रही है।


कार्यकर्ताओं की सुनी नहीं जाती, काम नहीं होते, अपमानित किया जाता है। कुछ ऐसी बातें शनिवार को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में निकलकर सामने आई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुरू जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला के समक्ष अपनी बात रखी। प्रभारी मंत्री ने इस पर विचार करने की बात कह अभियान को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।


प्रभारी मंत्री ओला ने कहा कि हमारी पहचान कांग्रेस से है। यदि कांग्रेस नहीं रहेगी तो हमारा भी कोई वजूद नहीं है। गुजरात जीता जागता उदाहरण है। ओला ने कहा कि यदि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं आई तो गुजरात से बदतर हालात होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल