कर्नाटकः युवा महोत्सव से पहले रोड शो में PM मोदी की सुरक्षा में सेंध, टीम कर रही जांच

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध हुई है। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के पास एक शख्स माला लेकर पहुंचा, जिसको हिरासत में ले लिया गया है। टीम इस मामले की जांच कर रही है।

 
 

karnataka-breach-in-pm-modi-s-security-during-roadshow-ahead-of-youth-festival.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो करके लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जिस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रोड शो के दौरान एक शख्स हाथ में माला लिए प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचकर माला पहनाने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आने वाले सख्स से अभी पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद इसके बारे में ज्यादा जानकारी आ सकती है।
हालांकि हुबली के पुलिस कमिश्नर ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक होने से इनकार किया है,लेकिन जो वीडियो सामने आया उसमें एक शख्स हाथ में माला लिए तेजी से प्रधानमंत्री को गाड़ी के पास पहुंचते हुए दिखाई दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल