राष्ट्रीय युवा महोत्सव का PM मोदी करेंगे शुभारंभ, विवेकानंद जयंती पर हुबली में जुटेंगे 30 हजार युवा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर उनके आदर्शों, शिक्षाओं और योगदानों को सम्मान देने और संजोने के लिए आयोजित किया जा रहा है। हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में देशभर से 30,000 से ज्यादा युवा इसमें शामिल होंगे।
'विकसित युवा-विकसित भारत' होगी थीम
यह देश के सभी हिस्सों से विविध संस्कृतियों को एक साझा मंच पर लाता है। प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से जोड़ता है। इस वर्ष यह महोत्सव आज से कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम विकसित युवा - विकसित भारत है।
Comments
Post a Comment