पहाड़ों पर फिर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, कई राज्यों में सर्दी-कोहरा का डबल अटैक

Weather Report: उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। इस बीच अब भारत मौसम विज्ञान ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में भी मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Weather Report

weather report बीते कुछ दिनों से पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम करवट ले सकता है। पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी हो रही है। बीती रात दिल्ली—एनसीआर में बूंदाबांदी हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उत्तर भारत सहित कई राज्यों में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक जारी है। हालांकि दो दिन में ठंड से राहत मिली थी लेकिन बदलते मौसम की वजह से एक बार फिर से सर्दी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में बूंदाबारी होने संभावना है।


दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट

राजधानी दिल्ली में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली—एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान अब बढ़ने लगा है। तेज हवाओं के साथ हल्कि बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

कोहरे के कारण 95 ट्रेनें लेट


कोहरे के कारण यातायात पर भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 95 ट्रेन देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव