MP Politics : संगठन की ताकत और विचार के बल पर जीतेगी भाजपा 2024 के चुनाव

 BJP प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बोले, जनप्रतिनिधि समझें कि जनता ने आपको चुनकर भेजा है और लोकतंत्र में आप समाज की बड़ी ताकत हैं

vd_sharma.png

MP Politics : अनेक योजनाओं की मदद से केंद्र व प्रदेश की सरकारें गरीबों का जीवन बदल रही हैं। जीवन बदलने के इस अभियान में जनप्रतिनिधि भी सहभागी बनें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी अपने वार्डों में जुट जाएं। और लोगों तक नर सेवा ही नारायण सेवा का मंत्र लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना और जनहित की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुट जाएं। नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए यह बात प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कही। दरअसल वह भोपाल के कोलार रोड स्थित जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के उदघाटन सत्र में उपस्थित थे। इस अवसर पर यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिलाध्यक्ष आदि भी उपस्थित रहे।


इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहन था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार हम कांग्रेस की नाकामियों से2014 का लोकसभा चुनाव जीते, उस समय हमें 17 करोड़ वोट मिले। जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हम 23 करोड़ वोट के प्रचंड बहुमत से जीते। इसमें गरीब कल्याण की योजनाओं के कारण ही 6 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के संगठन की ताकत और विचार के बल पर 2024 का चुनाव जीता जाएगा। अत: सभी जनप्रतिनिधि संगठन को सुदृढ़ बनाने में जुट जाएं।


ध्यान रहे आपको जनता ने चुनकर भेजा है, और लोकतंत्र में आप समाज की बड़ी ताकत हैं। ऐसे में आपसे जनता और समाज की अपेक्षाएं ज्यादा होती हैं। अत: अपने-अपने क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधि विकास के मुद्दों को पहचानें। उस विचार को जानें, जिसके चलते भाजपा का जन्म हुआ है। यानि पार्टी की विचारधारा को जानें।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव