MCD Mayor Election: आप-भाजपा पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, आज नहीं हो सका मेयर का चुनाव
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 06 Jan 2023 03:05 PM IST
03:05 PM, 06-JAN-2023
दुर्गश पाठक ने बोला हमला
आप विधायक दुर्गश पाठक ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी नॉमिनेटेड पार्षद की पहले शपथ और वोटिंग नहीं हुई है। भाजपा वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।02:42 PM, 06-JAN-2023
भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है: सौरभ भारद्वाज
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षद ने वोट नहीं डाली। भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है। बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।
02:25 PM, 06-JAN-2023
मनोनीत सदस्यों को वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।02:13 PM, 06-JAN-2023
Comments
Post a Comment