IND vs SL: कोलकाता में रोहित के बल्ले से जमकर निकलते हैं रन, जानें पिच और मौसम का हाल
IND vs SL: भारत आर श्रीलंका के नीच यह मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। यहां की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। यहां की पिच थोड़ा धीमी होती है। लेकिन गेंद बल्ले में आसानी से आता है। वहीं दिन के समय कोलकाट का तापमान करीब 25 डिग्री सेलसियस तक रहने वाला है। शाम के समय में यह घटकर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है।
India vs Srilanka 2nd ODI Pitch report and kolkata Weather Update: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार लाइव एक्शन दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में मेजबान टीम कोलकाता में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं ईडन गार्डन्स की पिच और कोलकाता के मौसम का हाल -
ईडेन गार्डन्स की पिच -
ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। यहां की पिच थोड़ा धीमी होती है। लेकिन गेंद बल्ले में आसानी से आता है। दूसरे वनडे में एक बार फिर बल्लेबाज रन बरसाते नजर आ सकते हैं। मैच के दूसरे हिस्से के दौरान ओस का भी प्रभाव रहेगा इसलिए टॉस जीतने वाली टीम संभावित रूप से पहले गेंंदबाजी करना चाहेगी।
Comments
Post a Comment