IND vs SL: भारत ने चौथी बार श्रीलंका को किया क्लीनस्वीप, तीसरा वनडे 317 रन के बड़े अंतर से जीता
IND vs SL: भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर ली है। चौथी बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।
India vs Srilanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुक़ाबला 317 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया। कोहली ने 116 रन और विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 73 रन बनाए। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके। इस तरह टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।
श्रीलंका की तरफ से नुवानिडु फर्नांडो (19) और कसुन रजिथा (13) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का भारतीय गेंदबाजों ने सूपड़ा साफ कर दिया, क्योंकि पावरप्ले में 39 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान, अविष्का फर्नांडो (1), कुसल मेंडिस (4), चरित असलंका (1), नुवानिडू फर्नांडो (19) और वानिन्दु हसरंगा (1) जल्द ही आउट हो गए। मेहमान टीम बीच के ओवर में भी अपने विकेट गंवाती रही।
12वां ओवर डालने आए सिराज ने चमिका करुणारत्ने (1) को रन आउट कर दिया। इसके बाद, कुलदीप ने कप्तान दासुन शनाका (11) को अपना शिकार बनाया। 15 ओवर में श्रीलंका ने 50 रन पर अपने सात विकेट खो दिए थे। शमी ने डुनिथ वेल्लेज (3) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
22 ओवर में कुलदीप ने लाहिरू कुमारा (9) को बोल्ड कर श्रीलंका को 73 रनों पर नौवां झटका दिया, जिससे भारत ने यह मैच 317 रनों से अपने नाम कर लिया। रजिथा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अशेन बंडारा चोट लगने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
Comments
Post a Comment