IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दूसरे टी20 में कटेगा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता!, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 2nd T20 : न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ी हुई है। आज रविवार शाम 7 बजे से लखनऊ में खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का होगा। ऐसे में पांड्या आज लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।


India vs New Zealand 2nd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में हारने के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या करो या मरो के इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में पांड्या आज लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन और दीपक हुड्डा उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। माना जा रहा है कि कप्तान इन दोनों ही खिलाड़ियों को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दो खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। आइये जानते हैं कौन होंगे ये खिलाड़ी?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक हुड्‌डा और ईशान किशन दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से निराश किया। ईशान किशन से भारतीय टीम को तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर टीम नाव बीच मंझधार में छोड़ गए। कुछ इसी तरह का प्रदर्शन दीपक हुड्‌डा ने भी किया। ऐसें में हार्दिक पांड्या इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं और पृथ्वी शॉ और जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा/जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल