कंझावला केस में बड़ा दावा: अंजलि नहीं, निधि की ID से होटल में बुक हुए थे रूम, दोस्त ने उठाए सवाल
कंझावला कांड में अंजलि की मौत का मामला जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। सुलझने की जगह और उलझता जा रहा है। इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में अंजलि नाम की लड़की की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। बीते एक सप्ताह से पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। दिल दहला देने वाली वारदात को लेकर हर रोज नए नए खुलासे हो रहे है। अंजलि की मौत के दो दिन बाद उसकी दोस्त निधि सामने आई और नए खुलासे किए। अब मृतका अंजलि का एक और दोस्त सामने आया है। अंजलि के दोस्त नवीन ने उस रात को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
अंजलि के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
नए दावे और पुलिस की बदलती थ्योरी से अंजलि की मौत के मामले का सच सामने आने की बजाय तस्वीर और उलझती जा रही है। अंजलि की मौत के मामले में निधि के बयानों के बीच अब अब अंजलि का एक दोस्त नवीन भी मीडिया के सामने आकर नए खुलासे कर सभी को चौंका दिया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का किया जिक्र
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, नवीन ने निधि के बयान, खुलासे पर सवाल उठाते हुए सच्चाई सामने लाने के लिए कॉल डिटेल्स निकलवाने के लिए कहा है। नवीन ने निधि के दावों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उसने कहा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं आई है।
Comments
Post a Comment