अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक 'श्रीराम-जानकी यात्रा' के लिए विशेष ट्रेन, किराए में EMI का भी ऑप्सन

भारतीय रेलवे 17 फरवरी से अयोध्या और नेपाल के जनकपुर के बीच गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन चलाएगा, जिसके जरिए यात्री 'श्रीराम-जानकी की यात्रा' कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए कितना किराया देना पड़ेगा।

know-fare-of-shriram-janki-yatra-by-train-from-ayodhya-to-janakpur-emi-is-also-an-option.jpg
Know fare of Shriram-Janki Yatra by train from Ayodhya to Janakpur, EMI is also an option
रेलवे की ओर से भगवान राम के भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अयोध्या से नेपाल में तीर्थ स्थलों को कवर करने वाली भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है, जो 17 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। इस ट्रेन के जरिये आप अयोध्या (Ayodhya) से नेपाल के जनकपुर (Janakpur) के बीच श्रीराम-जानकी यात्रा सहित कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पाएंगे, जो 7 दिन की होगी। रेलवे की यह पहल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी।
रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि "भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में है, जहां पर्यटक राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जाएगी और पर्यटक आगे बस के जरिए नेपाल के जनकपुर जाएंगे जो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 70 किलोमीटर दूर है।"
भारत गौरव डीलक्स ट्रेन में कितना लगेगा किराया
भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन में प्रति व्यक्ति 39,775 रुपए किराया देना पड़ेगा, जिसमें ट्रेन में यात्रा, रात में AC होटलों में रूकने की व्यवस्था, भोजन, बसों से आने-जाने का किराया, बीमा व गाइड की सुविधा शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में राज्य सरकार करेगी पूर्ण सहयोग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव