झारखंड़: चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, CRPF के 5 जवान जख्मी

झारखंड़ के चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान IED में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट के कारण CRPF के 5 जवानों के जख्मी होने की खबर है, जिन्हें एयरलिफ्ट करके रांची ले जाया जाएगा।

 

five-crpf-soldiers-injured-in-ied-blast-during-encounter-with-naxals-in-jharkhand_1.jpg
झारखंड के सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान IED में विस्फोट हुआ है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 5 जवान घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांचों घायल जवानों को इलाके से निकाला जा रहा है और इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से रांची ले जाया जाएगा। अर्धसैनिक बल के सूत्रों ने घायल जवानों की स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया है।
बताया जा रहा है कि टोंटो पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले तुंबहाका इलाके में CRPF की एलीट 'कोबरा' बटालियन के जवान IED के संपर्क में आए हैं, जहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने के बाद अर्धसैनिक बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल