लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
यूपी के इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर एक एक शख्स ने लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को यूपी 112 नंबर पर एक कॉल आया। कॉल उठाने पर युवक ने कहा कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बम है और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। बम की सूचना मिलने से पूरे सरोजनीनगर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले का पता लगाया और उसे अलीगंज से हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
धमकी के बाद सारे एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया
पुलिस ने बताया, “शनिवार सुबह एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि आज रात राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन सकते में आ गया। पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी।”
पुलिस ने आगे बताया, “फोन करने वाले ने किस जगह से किस टेलीफोन बूथ से यह फोन किया। धमकी भरे फोन की जानकारी जुटाई गई। साथ में हर एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया था। उस सदिग्ध को सरोजनीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से ढूंढ निकाला।”
Comments
Post a Comment