कुश्ती महासंघ में यौन उत्पीड़नः विरोध करते हुए खिलाड़ियों ने काटी सर्द रात, बोलते-बोलते रो पड़ीं विनेश फोगाट

Wrestlers Protest Aganist WFI: कुश्ती महासंघ में खिलाड़ियों का यौन शोषण, मानसिक रूप से परेशान करने, खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों पर भारतीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार दोपहर बाद शुरू हुआ खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरी रात जारी रहा। विश्व पदक विजेता विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

 

vinesh_phogat_wfi.jpg

Wrestlers Protest Aganist WFI: ओलपिंक और अन्य इंटरनेशनल इवेंट में देश का नाम रोशन करने वाले भारत के पहलवान सड़कों पर उतर चुके हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर आरोप लगे है। ओलपिंक में पदक जीत चुके बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विश्व कप में पदक जीत चुकी विनेश फोगाट सहित 30 पहलवान राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने प्रोटस्ट करते हुए पूरी रात सड़कों पर ही बीता दी। खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। इधर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ से स्पष्टीकरण मांगा है। खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन, खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसपर खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और यूपी के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यदि आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

बोलते-बोलते रो पड़ी विनेश फोगाट, कहा- कैंपों में महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न

भारत की ओर से कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए। अपनी बातों को बोलते-बोलते विनेश फोगाट रो पड़ी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिविरों में कई कोच और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। यह शोषण हर दिन हो रहा है। लखनऊ में क्यों लगता है कैंप?

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि हमने पीएम और खेल मंत्री को लिखा है...वहां ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वहां उनका घर है और इसलिए लड़कियों का शोषण करना आसान है। वे हमें बहुत परेशान करते हैं। वे हमारे निजी जीवन और रिश्तों में आते हैं। वे सब कुछ जानना चाहते हैं।

2.jpg


बजरंग, साक्षी सहित धरने में कई बड़े पहलवान शामिल


विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पहलवानों ने पीएम मोदी से मिलने की मांग भी की है। धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। कुल 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल