अखिलेश और शिवपाल की सीक्रेट मीटिंग, पार्टी में देंगे बड़ा पद

 Akhilesh Yadav secret meeting with Shivpal; 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने फिर से शिवपाल यादव को कद, पद और समाजवादी पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान देने का मन बनाया।

शिवपाल सपा के चुनाव चिन्ह पर विधायक
शिवपाल सपा के चुनाव चिन्ह पर विधायक
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार देर रात एक बार फिर अपने चाचा शिवपाल से मुलाकात की। यह मुलाकात शिवपाल को सपा संगठन में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की है।
हालांकि उन दोनों की आपस में क्या चर्चा हुई, इस बारे में कुछ नहीं बता सकते।
हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए कह चुके हैं।
चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय संगठनों का विस्तार बहुत जल्द होगा।

गौरतलब है कि मैनपुरी के उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी में शामिल कराया था। बकायदे सपा का झंडा देकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराया था। साल 2018 में सपा से अलग होकर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन कर लिया था और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद सीट से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतरे थे, हालांकि शिवपाल को जीत नहीं मिल सकी।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव