गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

गरिमामय और उत्कृष्ट व्यवस्थाएं हों – संभागायुक्त श्री भयड़िया

संभागायुक्त श्री मालसिंह भयड़िया ने शुक्रवार को लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व की सर्वोच्च गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आगामी 26 जनवरी को लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।

बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊस्कर, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह में सम्मिलित होने वाले अतिथियों और आगंतुकों को कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने झांकियों के निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए प्रतिपल कार्यक्रम का पूर्णत: पालन के भी निर्देश दिए । उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा और संस्कृति विभाग को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तुति निर्धारित समय में ही की जाएं ।

बैठक में संभागायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस, एसएएफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, संस्कृति एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा अब तक की गई तैयारियों के संबंध में पूछताछ की तथा निर्देश दिए कि शेष रहे कार्य तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल