फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा
एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले मुंबई के व्यक्ति शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। शंकर मिश्रा जिस अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो में बतौर इंडिया वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत था, उसने बर्खास्त कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के ठिकाने का कुछ 'ठोस' सुराग मिलने के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में एक टीम को शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए तैनात किया था। दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी। मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई। हालांकि, मिश्रा अपना फोन बंद कर लिया था। कहते है ना अपराध कितना ही शातिर हो, लेकिन वह बच नहीं सकता। आखिरकार बेंगलुरू से उसे गिरफ्तारी कर लिया गया है।
ऐसे पकड़ा गया शंकर
पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि हालांकि उसने अपना फोन बंद कर दिया था, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। जिससे पुलिस को उस पर ध्यान देने का मौका मिला। सूत्रों ने कहा कि 34 वर्षीय मिश्रा ने एक जगह अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।
Comments
Post a Comment