राखी सावंत के लिए मसीहा बने मुकेश अंबानी, मां के इलाज के लिए बढ़ाया हाथ
Rakhi Sawant Marriage: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही नाम चारों ओर घूम रहा है और वो है ड्रामा क्वीन राखी सावंत का। राखी ने आदिल से शादी कर सभी को चौका दिया है। वहीं उधर अदाकारा की मां अस्पताल में एडमिट हैं।

mukesh ambani
ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में अदाकारा मराठी बिग बॉस से बाहर आईं हैं और अब उन्होंने आदिल से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि राखी ने आदिल से 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन उन्होंने इस बात को सभी से छुपाकर रखा था।
इधर इन सबके बीच राखी सावंत की मां अस्पताल में एडमिट हैं। राखी सावंत की मां की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है। हालांकि उनके इलाज में देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मदद कर रहे हैं जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
हाल ही में पैपाराजी से बातचीत के दौरान राखी ने खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अंबानी जी जो हैं वो मदद कर रहे हैं और नामदेव जोशी, वो हेल्प कर रहे हैं. जो ज्यादा प्राइज है ना उसे थोड़ा कम प्राइज करके दो महीने के लिए हम मम्मी को क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं।”
Comments
Post a Comment