पीएम मोदी ने एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई,
- Get link
- Other Apps
PM Modi Live: पीएम मोदी ने एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई, वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन भी किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Fri, 13 Jan 2023 10:59 AM IST
खास बातें
लाइव अपडेट
10:58 AM, 13-JAN-2023
हल्दिया, यूपी-बिहार में भी उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया।10:58 AM, 13-JAN-2023
गुवाहाटी को दी यह सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा और एक एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया।10:53 AM, 13-JAN-2023
सीएम योगी ने कहा- नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है काशी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा- प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन भी करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। वाराणसी में अब पर्यटन और रोजगार में बढ़ोतरी होगी ।10:48 AM, 13-JAN-2023
PM Modi ने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई
पीएम मोदी ने बटन दबाकर गंगा विलास क्रूज को रवाना किया। तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। पीएम ने काशी को हजार करोड़ की सौगात दी।10:48 AM, 13-JAN-2023
CM के साथ कई दिग्गज मौजूद
रविदास घाट पर मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर कई दिग्गज मौजूद। कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपना संबोधन दिया। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा का ने भी संबोधन दिया।10:47 AM, 13-JAN-2023
रविदास घाट पर पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह सर्किट हाउस से कालभैरव मंदिर के लिए निकले। सीएम ने रविदास घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। थोड़ी देर में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह सर्किट हाउस से कालभैरव मंदिर के लिए निकले। सीएम ने रविदास घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। थोड़ी देर में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे।
09:44 AM, 13-JAN-2023
PM Modi Live: पीएम मोदी ने एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई, वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन भी किया
Ganga vilas cruise and tent city LIVE Updatres: दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग के लिए वाराणसी से आज गंगा विलास क्रूज रवाना होगा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमवी गंगा विलास को रवाना करेंगे। कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे। साथ ही पीएम मोदी गंगा पार रेती पर बने टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। फाइव सितारा होटल की सुविधाओं से लैस टेंट सिटी में गंगा दर्शन विला सबसे खास आकर्षण वाला है। इसके अलावा अन्य टेंट कॉटेज भी हैं। यहां खास बनारसी खानपान होगा। इसके अलावा खास थीम पर लाइटिंग और डेकोरेशन किया गया है। ऐतिहासिक घाटों, गंगा और पूरे टेंट सिटी का नजारा देखने के लिए स्टेनलेस स्टील का 32 फीट ऊंचा गंगा वाच टावर बनाया गया है। गंगा विलास और टेंट सिटी पर पढ़ें हर अपडेट...
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment