कंझावला केस: आरोपियों की पेशी आज, चश्मदीद गवाह अंजलि की सहेली ने बताई उस रात की पूरी कहानी
सुल्तानपुरी कंझावला एक्सीडेंट केस के आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से आरोपियों को फिर से पुलिस रिमांड में भेजा जा सकता है। क्योंकि पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इधर मृतका अंजलि की दोस्त निधि का बयान भी सामने आ चुका है। उसने उस रात की पूरी कहानी बताई।
दिल्ली के कंझावला इलाके में स्कूटी सवार 20 वर्षीय लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीटने के चलते हुई मौत के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी पांचों आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। आज पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी, जहां से आरोपियों को फिर से रिमांड पर भेजे जाने की संभावना है। मामले में पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। लिहाजा आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें फिर से रिमांड पर ले सकती है। दूसरी ओर इस घटना में हादसे के समय मृतका अंजलि के साथ रही उसकी दोस्त निधि का बयान सामने आ चुका है। निधि इस घटना की चश्मदीद गवाह है। पुलिस ने उसका बयान रिकॉर्ड कर लिया है। साथ ही निधि का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जा चुका है। निधि ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात अंजलि ने शराब पी थी। साथ ही उसने कई और जानकारी दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं
इधर मंगलवार को अंजलि की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। पीड़िता के निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं है। मालूम हो कि सोमवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृतका का पोस्टमार्टम किया था। जिसकी शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है।
अंजलि की दोस्त ने बताया कैसे हुआ हादसा
अंजलि की सहेली निधि ने बताया कि जब दोनों घर लौट रहे थे, तभी एक जनवरी की तड़के मारुति बलेनो कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद निधि पिलियन सीट से उछलकर दूर जाकर गिरी, जबकि अंजलि उस कार के नीचे फंस गई, जिसने उसे कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
अंजलि ने शराब पी थी, कार से पहले ट्रक में मारी थी टक्कर
चश्मदीद गवाह निधि ने दुर्घटना को याद करते कहा कि वे दोनों एक पार्टी से लौट रही थीं। अंजलि ने उस रात शराब पी थी, वह स्कूटी चला रही थी। उसने कुछ मिनट पहले एक ट्रक में टक्कर मार दी थी। बाद में उसकी स्कूटी कार से टकरा गई।
Comments
Post a Comment