चूहे ने रोक दी सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन, फायर अलार्म बजने से चेन पुलिंग की
बुधवार देर रात सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक चूहे की वजह से बीच रास्तें में ही रुक गई। लोग ट्रेन से नीचे उतरे, जिससे कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी लग गई।

सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जा रही थी। सप्तक्रांति एक्सप्रेस जैसे ही शाहजहांपुर जिले के बंथरा और तिलहर के बीच में पहुंची थी कि फायर अलार्म बजने लगा। यात्री में अफरातफरी मच गई। सब इधर उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई। यह घटना बुधवार देर रात तीन बजकर 21 मिनट की है।
सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रुकने के बाद यात्री कोट से बाहर निकलकर पटरियों से दूर खड़े गए। दरअसल फायर अलार्म थर्ड एसी के बी-1 कोच में बजा था।
यह भी पढ़
लोको पायलट राजकुमार को फायर अलार्म बजने की जैसे ही जानकारी मिली तो उसने तुरंत ही मैकेनिकल स्टाफ और रेलवे कंट्रोल को इस बात की सूचना दी। इसके बाद लोको पायलट, मैकेनिकल स्टाफ और गार्ड ने अलार्म को चेक किया तो सब ठीक था। वहीं फायर अलार्म सिस्टम में चूहा मरा हुआ मिला।
बाहर जल्दी निकलने में चोटिल हुए कई यात्री
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सवार मैकेनिकल स्टाफ का कहना है कि जब ट्रेन में फायर अलार्म बजा तब उस यह सुनकर इधर उधर भागने लगे। इसके बाद ट्रेन रुकी तो बाहर जल्दी निकलने में कुछ यात्री चोटिल हो गए।
Comments
Post a Comment