बजट से चुनावी दांव! इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग की बड़ी राहत दे सकती है सरकार

 बीते 9 सालों से सरकार ने टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि मध्यम वर्गीय लोगों को साधने के लिए सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही आइए जानते हैं वर्तमान में किस टैक्स स्लैब में कितना टैक्स देना पड़ता है।

budget-2023-tax-payers-expect-a-change-in-income-tax-structure_1.jpg
Budget 2023: Tax payers expect a change in income tax structure
2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा, जिसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को पेश करेंगी। इसके साथ ही इस साल 9 राज्यों में चुनाव भी है, जिसके कारण बजट में वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं। जिसमें इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव शामिल है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल के बजट में मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब में सरकार बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को राहत देने के लिए सरकार इनकम टैक्‍स में नया स्‍लैब भी जोड़ सकती है।
इसके अलावा टैक्स सेविंग स्कीम के जरिए 80C के तहत इनकम टैक्स में मिलने वाली 1.5 लाख की छूट को भी सरकार बढ़ा सकती है। अभी आप 80C के तहत 1.5 लाख की छूट ले सकते हैं। हालांकि नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश करके आप 50 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं।
अधिक इनकम वालों को भी सरकार दे सकती है तोहफा
डेलॉइट इंडिया का मानना है कि केंद्र सरकार पुरानी आयकर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ उच्च आय की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर सकती है। इसके साथ ही उच्च आय सीमा वालों के टैक्स को 30% से कम करके 25% किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव