सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूरा करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान

वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 118 वीं बैठक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वृहद परियोजना मंडल की 118 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की मूंदरी वृहद सिंचाई परियोजना, रिहन्द सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, काठन परियोजना, सेमरिया सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, कयामपुर सूक्ष्म उद्वहन वृहद सिंचाई परियोजना और भन्नी सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं संबंधी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया और निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करें। प्रदेश में सिंचाई क्षमता को लगातार बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल