बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, कोच की खिड़की टूटी, केस दर्ज कर छानबीन शुरू
पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरी बार वंदे-भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। इस पत्थरबाजी में C3 और C6 कोचों के शीशे टूट गए।
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा एरिया के पास से न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही। वंदे भारत ट्रेन को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। रेल के सी-3 (C-3) और सी-6 (C-6) कोच पर पत्थर फेंकने से खिड़की का शीशा टूट गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव के मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। फिलहाल अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बता दें कि दो दिन में यह दूसरी घटना है।
पत्थरबाजी में C3 और C6 कोचों के शीशे टूट गए
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि 3 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। इस मामले में मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इस पत्थरबाजी में C3 और C6 कोचों के शीशे टूट गए थे।
केस दर्ज कर छानबीन शुरू
रेलवे अधिकारी के अनुसार, आरपीएफ और जीआरपी एक साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा आरपीएफ कुछ इलाकों में जागरुकता अभियान भी चला रहा है, ताकि लोगों को समझाया जा सके कि वे ट्रेन पर पथराव न करें। वहीं इस मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
Comments
Post a Comment