नए साल की शुरुआत में ही हत्या युवक का गला रेतकर भाग गए हमलावर


इंदौर। कल रात कड़ी चैङ्क्षकग के बीच नए साल की शुरुआत में ही भंवरकुआं इलाके में एक युवक की घेरकर हत्या कर दी गई। दोस्तों के साथ जा रहे युवक से रास्ते से हटने की मामूली बात पर हुए विवाद में आरोपियों ने उसके गले पर धारदार चाकू से वार किया और भाग गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, लेकिन वह स्पष्ट नहीं हैै। हमलावरों की तलाश में टीम लगाई गई है। थाना भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक हत्या आज तडक़े करीब पौने तीन से तीन बजे के बीच हुई।

मृतक का नाम आयुष पिता विनोद गुप्ता (22) मूल निवासी शिवपुरी, हाल मुकाम ब्रह्मपुरी है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आयुष डंपर चलवाता था। रात करीब 2.40 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ दोपहिया पर जा रहा था। उसी दौरान बीआरटीएस के समीप इंद्रपुरी गेट के मोड़ पर 4-5 युवकों से रास्ते से हटने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर आरोपियों ने पीछाकर आयुष के गले पर धारदार हथियार से वार किया और भाग गए। पुलिस के अनुसार आयुष कल रात अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। उनके आगे कुछ लडक़े जा रहे थे। उसने अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाया पर लडक़े नहीं हटे। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान ही आरोपी युवकों ने किसी नुकीली चीज से आयुष के गले पर वार कर दिया। वह वहीं लहूलुहान हो गया। उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है जिस वक्त वारदात हुई, वहां लड़कियां भी थीं। भंवरकुआं पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस को एक जगह लगे कैमरे का सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, लेकिन वह स्पष्ट नहीं हैै। हमलावरों के सिर्फ पैर ही दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है 

Comments

Popular posts from this blog

दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश में किये गये निवेश का मिलेगा बेहतर रिटर्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को "बरसाना" के रूप में किया जायेगा विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव