गुजरात पेपर लीक: केजरीवाल का BJP पर निशाना, बोले- राज्य में हर पेपर लीक क्यों?

Gujarat Paper Leak : गुजरात में रविवार को सुबह 11 बजे पंचायत जूनियर क्लर्क की लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी। इस बीच खबर आई है कि पंचायत जूनियर क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, जिसकी वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इससे छात्र भड़क गए और सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया।

Gujarat Paper Leak : गुजरात में एक बार फिर सरकारी भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। पर्चा लीक होने के कारण सरकारी जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा को रोक दिया गया है। राज्य में रविवार को सुबह 11 बजे पंचायत जूनियर क्लर्क की लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी। एग्जाम देने के लिए युवा परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे थे। इस बीच खबर आई है कि पंचायत जूनियर क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इससे छात्र भड़क गए और सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेपर लीक को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।


केजरीवाल ने राज्य सरकार से पूछे ये सवाल

पेपर लीक की वजह से पंचायत जूनियर क्लर्क की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। गुजरात में एक बार फिर सरकारी भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक होने से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया है। केजरीवाल ने गुजरात सरकार से सवाल करते हुए कहा कि राज्य में हर पेपर लीक क्यों रहा है।

कांग्रेस ने भी बीजेपी पर साधा निशाना


पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस सभी सभी विपक्ष पार्टियों बीजेपी पर हमलावर हो गई है। केजरीवाल के अलावा गुजरात कांग्रेस ने भी राज्य सरकार को घेरा है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने दावा किया कि यह 15वीं सरकारी प्रतियोगी परीक्षा थी जिसे पिछले 12 साल में प्रश्न पत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव