Bigg Boss 16: निमृत के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करते ही बौखलाए साजिद, क्या शो से हो जाएंगे बाहर?

आज यानि 2 जनवरी को नए साल के मौके पर बिग बॉस का नया प्रोमो जारी हुआ। इस दौरान नॉमिनेशन किया गया। शिव ठाकरे अपनी दोस्त सुम्बुल का नाम लेते नजर आए।


बिग बॉस में इन दिनों जमकर ड्रामा चल रहा है। हर रोज इसमें कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है, जो हर किसी के होश उड़ा देगा। नए साल के मौके पर बिग बॉस में पहला नॉमिनेशन देखने को मिला। इस दौरान घरवाले अपनी दोस्ती को ही दांव पर लगाते नजर आए। इस दौरान सबसे बड़ा धोखा साजिद खान को मिला। साजिद खान की पीठ में तो निमृत अहलूवलिया ने छूरा घोंप दिया। साजिद खान को उनके ही ग्रुप के लोगों ने नॉमिनेट कर दिया। 

आज यानि 2 जनवरी को नए साल के मौके पर बिग बॉस का नया प्रोमो जारी हुआ। इस दौरान नॉमिनेशन किया गया। शिव ठाकरे अपनी दोस्त सुम्बुल का नाम लेते नजर आए। उन्होंने कहा कि सुम्बुल भले ही मेरी दोस्त है, लेकिन कुछ फैसले दिल पर पत्थर रखकर लेने पड़ते हैं। इसके बाद तो प्रियंका चाहर सुम्बुल के मजे लेने लगीं। उन्होंने कहा- बौखला क्यों रही हो सुम्बुल कभी अंधेरे के मजे लेकर भी देखो। 

इसे भी पढ़ें- Honey Singh: गर्लफ्रेंड टीना थडानी को खुलेआम किस करने पर हनी सिंह ट्रोल, यूजर्स बोले- रात की उतरी नहीं..

इसके बाद जब निमृत का नंबर आया तो उन्होंने सुम्बुल का नाम तो नहीं लिया लेकिन अपने दोस्त साजिद खान को जरूर नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद साजिद खान भड़क गए और कहा कि मेरी नॉमिनेशन से आजतक न कुछ हुआ है और न ही कुछ होगा। जो करना है कर लो। अब ये तो रात में पता चलेगा कि किस सदस्य ने और किसे नॉमिनेट किया है।
 

बता दें कि साजिद खान का ग्रुप धीरे-धीरे टूटने लगा था। साजिद को दोस्तों ने भी उनको धोखा दे दिया है। बता दें कि साजिद खान हाल ही में एक एपिसोड में स्टेन से कह रहे थे कि अगर मौका आया तो निमृत जरूर देगी, लेकिन सुम्बुल नहीं। और साजिद खान की बात सच निकली। वाकई निमृत ने उनको धोखा दे दिया। अब देखना यह होगा कि साजिद खान शो से बाहर जाते हैं या नहीं। वहीं प्रोमो में सुम्बुल और शालीन के रिश्ते की भी पोल खुल गई।  


Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल