दिल्ली को आज मिलेगा नया मेयर, AAP और BJP दोनों ने उतारे महिला उम्मीदवार

 Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का आज चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

bjp_aap01.jpg
Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election: दिल्ली की मिनी सरकार को आज नया बॉस मिल जाएगा। दिल्ली में नगर निगम (MCD) में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव होने जा रहा है। आज सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू होने जा रही है। इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, कांग्रेस ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।


नव निर्वाचित पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ

सबसे पहले एमसीडी के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया।

आप और बीजेपी के उम्मीदवार


—मेयर पद
आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय को अपना प्रमुख और चितरंजन पार्क वार्ड की पार्षद आशु ठाकुर को बैकअप उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर उम्मीदवार बनाया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल