कौन हैं 6 बार के सांसद बृजभूषण सिंह, क्यों कह रहे हैं- मैं फांसी लटक जाऊंगा
मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हूं लेकिन...
मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर यौन शोषण के आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हूं. यह शब्द हैं कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के। ये बातें उन्होंने आनन-फानन में दिल्ली आकर कही।
असल में वो मशहूर कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के यौन शोषण के आरोपों के बाद जवाब दे रहे थे।आइए जानते हैं कौन हैं बृजभूषण सिंह? असल में ये 6 बार के सासंद हैं। आज तक कभी चुनाव नहीं हारे हैं। चलिए उनकी 23 साल की राजनीति समझते हैं…
1979 में कॉलेज से छात्र नेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत
साल 1956 में आठ जनवरी के दिन गोंडा के विश्नोहरपुर में जन्में बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती और पहलवानी के शौकीन हैं। उन्होंने 1979 में कॉलेज से छात्र नेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से छात्रसंघ का चुनाव जीता था। इसके बाद 1980 के दौर युवा नेता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई और 1988 के दौर में पहली बार भाजपा से जुड़े।
साल 1956 में आठ जनवरी के दिन गोंडा के विश्नोहरपुर में जन्में बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती और पहलवानी के शौकीन हैं। उन्होंने 1979 में कॉलेज से छात्र नेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से छात्रसंघ का चुनाव जीता था। इसके बाद 1980 के दौर युवा नेता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई और 1988 के दौर में पहली बार भाजपा से जुड़े।
Comments
Post a Comment