तमिलनाडु के कुड्डालोर में भीषण हादसा, 6 वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

 तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां हाईवे पर छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


Tamil Nadu Cuddalore Accident: उत्तर भारत इस समय कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हादसे की घटनाएं बढ़ गई है। लेकिन इस समय दक्षिण भारत के एक ऐसे हादसे की खबर सामने जिसे देखकर हरकोई हैरान है। दरअसल दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में त्रिची-चेन्नई हाईवे पर छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जो तस्वीर सामने आई है कि उसे देखकर सहज ही एक्सीडेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद कार ऐसी चिपटी कि चंद मिनटों पहले सड़क पर फर्राटा भरने वाली कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे के बाद फायरमैन टीम ने कार से लाशें बाहर निकाली।


त्रिची-चेन्नई हाईवे पर आपस में टकराई छह गाड़ियां

घटना के बारे में बताया गया कि तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, हाईवे पर दो बस, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकरा गईं, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव