कंझावला हादसे में होटल मैनेजर का बड़ा खुलासा, अंजलि और निधि ने बुक किया था रूम, साथ में थे 5-6 लोग

 Sultanpuri Kanjhawala Accident Case: 31 दिसंबर की रात दिल्ली के सुल्तानपुरी कंझावला इलाके में हुए हादसे में अब एक नया मोड़ आया है। मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि हादसे वाली रात मृतका अंजलि के साथ स्कूटी पर एक और लड़की थी। दोनों का एक होटल से निकलने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद होटल मैनेजर ने भी कई अहम जानकारी दी।


दिल्ली के सुल्तानपुरी कंझावला हादसे में आज एक पर एक नय खुलासे हो रहे हैं। हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया कि हादसे वाली रात मृतका अंजलि के साथ एक और लड़की थी। पुलिस ने इस खुलासे के साथ एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया। जो किसी होटल से बाहर का है। इस वीडियो फुटेज में अंजलि एक और लड़की के साथ एक होटल से बाहर निकलती नजर आ रही है। अब उस होटल के मैनेजर ने इस केस में और कई खुलासे किए है। मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अंजलि और एक लड़की 31 दिसंबर की रात होटल आई थी। होटल का एक कमरा उन्हीं दोनों के नाम पर बुक था। उन दोनों के साथ 5-6 लोग और थे। रात करीब 1.30 बजे दोनों लड़कियों में किसी बात पर बहस होने लगी, जिसके बाद उन दोनों को रोका गया था।

निधि नामक सहेली के साथ वीडियो में दिखी अंजलि

दिल्ली पुलिस ने जिस होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, उसमें मृतका अंजलि के साथ एक और लड़की दिखी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजलि के साथ दिखी लड़की का नाम निधि है। निधि अंजलि की दोस्त बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद पुलिस ने निधि से पूछताछ की है। अब निधि का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड कराने की प्रक्रिया की जा रही है।


हादसे के बाद भाग गई थी अंजलि की दोस्त पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त निधि अंजलि के साथ थी। हादसे में वह भी घायल हो गई, लेकिन उसे मामूली चोटे आई थी। ऐसे में वो मौके से भाग गई। लेकिन अंजलि का पैर कार में फंस गया जिसके बाद उसे घसीटा गया। पुलिस अंजलि की दोस्त निधि के साथ-साथ उस रात होटल में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव