जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसाः कठुआ में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 5 लोगों की मौत, 15 जख्मी

जम्मू कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां कठुआ में एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस पर सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए।

accident.jpg
Passenger Vehicle fell into a deep gorge in Kathua, 5 people killed, 15 injured

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां कठुआ में एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। हादसा बीती रात जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बिलावर क्षेत्र के धानु पैरोल गांव के पास हुआ। हादसे के बारे में कठुआ के पुलिस नियंत्रण कक्ष ने जानकारी दी कि कल रात एक यात्री वाहन के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस

हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कठुआ के बिल्लावर के सिला गांव के पास एक मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। जिससे मिनी बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के अनुसार यह बस मोंडली गांव से धनु पैरोल जा रही थी। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है। राहत-बचाव दल से जुड़े लोगों ने बताया कि 60 वर्षीय एक महिला सहित चार लोग घटनास्थल पर भी मृत मिले। जबकि 15 अन्य घायल मिले।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव