कार सवार युवकों ने 4 किलोमीटर तक लड़की को घसीटा, नग्न अवस्था में मिला शव, 5 गिरफ्तार

 दिल्ली में कार सवार युवकों ने एक लड़की को 4 किलोमीटर घसीटा, जिससे लड़की की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच दरिंदगी का मामला सामने आया है, जहां 5 युवकों ने एक लड़की को अपनी कार से 4 किलोमीटर तक घसीटा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस को लड़की का शव नग्न अवस्था में सड़क के किनारे मिला है। दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह ने बताया है कि शव नग्न पाया गया क्योंकि उसे काफी दूर तक घसीटा गया था और उसके कपड़े फटे हुए थे। लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही DCP ने बताया कि आरोपी युवाओं ने बताया है कि कार का शीशे बंद थे और म्यूजिक तेज आवाज पर बज रहा था इसलिए उन्हें पता नहीं चला। जब उन्हें पता चला वे मौके से भाग गए।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल