कोहरे का कहरः दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन और 25 फ्लाइट लेट, 3 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट

 Dence Fog Effect: कड़ाके की ठंड के बीच आज 9 जनवरी को उत्तर भारत में घना कोहरा छाया है। इससे आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। कोहरे का असर आसमान से जमीन तक देखने को मिला है। दर्जनों फ्लाइट और ट्रेनें लेट चल रही है। कई के रूट में बदलाव भी किया गया है। हाईवे पर कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है।


Dence Fog Effect: आज 9 जनवरी को उत्तर भारत में घना कोहरा छाया है। कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे से विजिबिलिटी काफी कम गई है। इससे आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोहरे का असर आसमान से जमीन तक देखने को मिला है। दर्जनों फ्लाइट और ट्रेनें लेट चल रही है। कई के रूट में बदलाव भी किया गया है। हाईवे पर कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है। वहीं कोहरे ने सड़क हादसों को भी बढ़ा दिया है। कंपकंपाती ठंड के बीच सोमवार को दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेन लेट है। देश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी कोहरा छाया है। रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशेड्यूल किया है। तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इधर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे तक 25 फ्लाइट की उड़ान कोहरे के कारण प्रभावित हुई है। कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली में लैंड होने वाली तीन फ्लाइट्स को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया है।

उत्तर भारत में 335 ट्रेन देरी से चल रही

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण सोमवार को 480 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने मुताबिक कोहरे के कारण करीब 335 ट्रेन देरी से चल रही हैं, वहीं 88 को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 31 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। बात यदि दिल्ली आने वाली ट्रेनों की करें तो दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें लेट चल रही है।
इन राज्यों से आने वाली ट्रेनें चल रही लेट

जानकारी के अनुसार कोहरे ने जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को रविवार को रद्द किया गया है। इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से 5 घण्टे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल