कौन हैं हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन? जिनकी रिपोर्ट से गौतम अडानी को हुआ 2.83 लाख करोड़ का नुकसान

 Hindenburg Report Gautam Adani: गौतम अडानी की कंपनी के शेयर में गिरावट का दौर जारी है। अडानी की कंपनियों की कर्ज से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आने के बाद से शेयर में गिरावट जारी है। जिसका असर दुनिया के अमीरों की लिस्ट पर भी देखने को मिला है। वो अमीरों की लिस्ट में चौथे से सातवें नंबर पर आ गए है।

nathan_anderson__and_gautam_adani.jpg
Hindenburg Report Know Who is its Founder Nathan Anderson Shorting Gautam Adani

Hindenburg Report Gautam Adani: भारत और एशिया के सबसे अमीर गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर काफी तेजी से गिर रहे हैं। बीते तीन दिन में गौतम अडानी की शेयर मार्केंट में लिस्टेट 7 कंपनियों के मार्केंट कैप में 2.83 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शेयर गिरने के कारण अडानी के नेटवर्थ में भी कमी आई है। इस कारण दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर रहे अडानी सातवें नंबर पर खिसक चुके हैं। अडानी को यह नुकसान एक रिपोर्ट सामने आने के बाद हुई है। यह रिपोर्ट अमरीका की एक रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने तैयार की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप की सभी 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं। अडानी ग्रुप ने शेयरों में हेरफेर की। अकाउंटिंग में धोखाधड़ी की गई है। इस रिपोर्ट को तैयार करने वाली संस्था हिंडनबर्ग के फाउंटर नाथन एंडरसन का दावा है कि दो साल की मेहनत के बाद यह रिपोर्ट बनाई गई है।

लीगल एक्शन की धमकी के बाद भी नाथन एंडरसन अपनी रिपोर्ट पर कायम-

नाथन एंडरसन की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी पोर्ट्स के शेयर्स में शुक्रवार को 24% और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20% से ज्यादा की गिरावट आई। इससे निवेशकों के 2.75 लाख करोड़ डूबे। अडानी का नेटवर्थ 10 प्रतिशत कम हो गया है। इस रिपोर्ट को अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने बकवास बताया है। उन्होंने हिंडनबर्ग पर लीगल एक्शन लेने की बात कही। दूसरी ओर लीगल एक्शन की बात पर भी हिंडनबर्ग अपनी रिपोर्ट को लेकर अडिग है।


चौथे नंबर से सातवें नंबर पर पहुंचे अडानी-


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने और अडानी के शेयर आई गिरावट के बाद गौतम अडानी का नेटवर्थ बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी चौथे नंबर से खिसकर 7वें पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9.20 लाख करोड़ थी, जो शुक्रवार को 7.76 लाख करोड़ रुपए पर आ गई।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव