मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड की चुनावी तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 2.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस

Meghalaya, Tripura and Nagaland Assembly Election Date 2023: नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा का चुनाव होना है। इन तीनों राज्यों के चुनावी तारीखों का ऐलान आज होगा। दोपहर बाद चुनाव आयोग की प्रेंस कॉफ्रेंस होगी, जिसमें इन तीनों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

 

209.jpg
Meghalaya, Tripura and Nagaland Assembly Election Date 2023 Election Commission PC

Meghalaya, Tripura and Nagaland Assembly Election Date 2023: साल 2023 में होने वाले चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी शुरुआत नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों से होने जा रही है। पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में सबसे पहले चुनाव होना है। इन राज्यों के चुनावी तारीख का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग आज बुधवार 18 जनवरी को दोपहर बाद 2.30 बजे एक प्रेस कॉफ्रेंस करने जा रहा है। जिसमें पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को निर्वाचन आयोग दोपहर ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आयोग नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। तीनों राज्यों में फरवरी के मध्य में मतदान हो सकता है।


चुनाव आयोग के अधिकारी कर चुके दौरा

इन तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की केंद्रीय टीम बीते दिनों यहां गई थी। बीते दिनों मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और दोनों आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल नॉर्थ ईस्ट के चार दिवसीय दौरे पर गए थे।

इस दौरान शीर्ष अधिकारियों ने तीनों राज्यों में होने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी। अधिकारियों ने तीनों राज्यों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक भी की थी। इन तीनों राज्यों की मौजूदा सरकार का कार्यकाल फरवरी 2023 में समाप्त हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर संपूर्ण देश में मना मातृ-पितृ भक्ति दिवस

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव