10 करोड़ में बनेगा 10 फीट चौड़ा ओवरब्रिज, एक लाख से ज्यादा लोगों को बड़ी राहत

 एक माह में ही शुरु हो जाएगा काम, ऐशबाग रेलवे ट्रैक पर बनेगा फुट ओवरब्रिज, चिकित्सा मंत्री ने डीआरएम के साथ किया निरीक्षण

bridge_22jan.png
ऐशबाग रेलवे ट्रैक पर बनेगा फुट ओवरब्रिज

भोपाल. ऐशबाग रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा। एक महीने में काम की शुरुआत भी हो जाएगी। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने डीआरएम के साथ मौके का निरीक्षण किया। फुटओवर ब्रिज बनने के बाद हर रोज एक लाख से ज्यादा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा

- ऐशबाग रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. ब्रिज बनने से लोगों की दिक्कतें खत्म होंगी. अभी उन्हें काफी घूमकर आना-जाना पड़ रहा है, जो लोग शॉर्टकट अपनाते हैं उन्हें पटरी से होकर दूसरी तरफ आना जाना पड़ता है जिसके चलते हादसे की आशंका बनी रहती है।


ऐशबाग फाटक पर पहले से आरओबी यानी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा -


उल्लेखनीय है कि ऐशबाग फाटक पर पहले से आरओबी यानी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। यह 25 करोड़ रुपए में बनाया जा रहा है। आसपास घनी आबादी वाला इलाका है। ऐसे में यहां पर फुटओवर ब्रिज की जरूरत भी महसूस की जा रही थी।

दो भाग में बंट गया है ऐशबाग: ऐशबाग शहर का काफी पुराना इलाका है। यही पर रेलवे गेट है, जो अंडरब्रिज बनने के बाद बंद कर दिया गया है। ऐसे में ऐशबाग दो हिस्सों में बंट गया। रहवासियों को काफी घूमकर गुजरना पड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

श्री हरिहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने राजेंद्र शर्मा

सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का अद्वितीय योगदान है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश के सभी जिलों को एयर एंबुलेंस सुविधा दिलाने के लिए होगी पहल