WWE: रोमन रेंस की मदद से जॉन सीना ने जीता था खतरनाक मैच, सैथ रॉलिंस की तोड़ डाली थी हड्डियां
WWE: सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच यह मुक़ाबला WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुआ था। इस मुक़ाबले में जॉन सीना ने रोमन रेंस की मदद से सैथ रॉलिंस को हराया था और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने थे।
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना लंबे समय से रेस्लिंग रिंग से बाहर है। सीना को आखिरी बार समरस्लैम 2021 में देखा गया था। जहां उन्हें रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। यह सीना का आखिरी मुक़ाबला था क्योंकि इसे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि अगर वे हारे तो डबल्यूडबल्यूई छोड़ देंगे। अब एक बार फिर सीना की वापसी के कयास लगाए का रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सीना के उस मैच के बारे में जिसमें उन्होंने रोमन रेंस की मदद से सैथ रॉलिंस को बुरी तरह हराया था।
यह बात है 2014 के TLC (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच) की। सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच यह मुक़ाबला WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुआ था। इस शानदार मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की जमकर कुटाई की थी। मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन फिर रॉलिंस के साथी जो मर्करी और जेमी नोबल ने सीना को डिसट्रैक्ट करना चालू किया। जिसके बाद रॉलिंस सीना पर भारी पड़े और उन्हें कई स्लैम मारे।
Comments
Post a Comment